Online Loan देने वाले आपको बेवकूफ बनाकर पैसे ठग लेंगे और आपको कुछ नहीं मिलेगा। आज की पोस्ट में यही जानते हैं।
1
अगर आपसे आपका मित्र या अन्य कोई खास व्यक्ति आपसे यह कहे। आपको loan चाहिए यह सुनकर चेहरे पर अलग चमक आ जाती है। इसी बजह से लोगों का शोषण हो रहा है। लोन के लिए कोई भी एकदम तैयार घूम रहा है।
आज की पोस्ट में fake loan app, Online Loan App और कम्पनी के बारे में बात करेंगे। आप पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि हर बात को समझ सकें। और online loan देने वाली fake कम्पनी और एप्लीकेशन से बच सकें।
फेक loan app, Online Loan App को चलाने वाले लोग आपको निम्न तरीकों से लालच देते हैं।
SMS के माध्यम से।
- आपके मोबाइल पर SMS भेजेंगे जिसमें लिखा होता है कि आपके खाते में पैसे पहुंचा दिए गए हैं।
- तत्काल लोन मिलेगा इस तरह के लिंक भेजते हैं।
- आपको 6 माह तक बिना ब्याज के लोन मिलने का लालच देंगे।
- बिना किसी गारंटी के 2 घंटे में लोन मिलने का लालच देंगे।
SMS में कॉल बैक करने के लिए एक नम्बर भी होता है। यदि आप उस नम्बर पर कॉल करते हैं उसके बाद यदि आप लालच में फस जाते हैं उसके बाद!!!
- आपकी id जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड मांगते हैं।
- आपकी बैंक पासबुक, अन्य बैंक डिटेल जिसमें डेबिट कार्ड भी हो सकता है। हो सकता है आप लोन के लालच में फसकर मांगी हुयी डिटेल भेज भी दें।
- उसके बाद आपसे फाइल चार्ज माँगा जायेगा जो आपके लोन अमाउंट का 1% भी हो सकता है या उससे अधिक हो सकता है।
- आप लालच में आकर फाइल चार्ज पे भी कर देते हैं।
उसके बाद न तो आपको लोन मिलेगा। न ही उस व्यक्ति का मोबाइल नम्बर लगेगा जो आपको लोन दे रहा था।
2
दूसरा तरीका।
लोन के लालच में आप बुरी तरह फस चुके हैं आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि क्या सही है क्या गलत है।
- लोन देने वाला व्यक्ति आपकी बैंक डिटेल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि सब ले चुका है।
- अब वह आपसे कॉल पर फाइल सबमिट के बहाने आपके मोबाइल पर आया हुआ otp भी मांग सकता है।
- वह आपसे मोबाइल वेरिफिकेशन के बहाने OTP मांग सकता है।
- लोन देने वाला व्यक्ति फॉर्म ऑनलाइन के बहाने आपसे OTP माँग सकता है।
आपने OTP दे दिया !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
- तो आपके बैंक अकॉउंट से पैसे भी निकल सकते हैं।
- या वह व्यक्ति आपकी डिटेल पर कहीं से लोन ले सकता है जिसका भुगतान आपको करना पड़ जाये।
- लोन देने वाला व्यक्ति आपकी बैंक डिटेल आदि से कोई ऐसी धोखा धडी कर दे जिसका भुगतान आपको करना पड़े।
इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप किसी लोन के लालच में न फसें और न ही अपनी डिटेल किसी को शेयर करें।
तत्काल लोन देने वाले एप्लीकेशन आपको google play store पर भी मिल जायेंगे।
- जिनमें से अधिकतम अप्लीकेशन फर्जीवाडा करने वाले होते हैं।
- कई लोन देने वाले अप्लीकेशन लोन तो नहीं देते हैं लेकिन लोन देने की प्रोसेस के बारे में बताते हैं।
वह अधिकतम अप्लीकेशन भी फर्जी ही होते हैं।
3
आपने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर video भी देखे होंगे जो Online loan दे रहे हैं।
- आपके सोशल मीडिया अकॉउंट पर कई ads भी देखे होंगे जो Online loan दे रहे हैं और किसी गारंटड की अवश्यता नहीं है।
- आपके पास कॉल भी आये होंगे जो आपको online loan सीधे आपके बैंक खाते में दे रहे हैं।
कुछ कंपनी online loan दे भी रही हैं। उसका भी कोई फायदा नहीं है।
- आप उस पैसे को अपने तरीके से खर्चा नहीं कर सकते हैं।
- आप सिर्फ पेट्रोल पम्प पर यूज कर सकते हैं।
- आप थोड़ी बहुत शॉपिंग कर सकते हैं।
आप एक साथ भी पूरा पैसा खर्चा नहीं कर सकते हैं।
- पेट्रोल भी लेना होगा तो उसकी भी सीमा रहती है।
