क्या आप भी dream11 thesuper11, Fan2Play, Blitzpools, halaplay my11circle, myteam11, paytm1st, gamezy, आदि पर अपनी टीम बनाकर गेम खेलते हैं । तो सावधान हो जाइये तुम्हारी जिंदगी को अपने लक्ष्य से भटकाकर क्या आप से पैसे कमाना चाहते हो कुछ नहीं होगा समझे। आज आपको इन्हीं गेम एप्लीकेशन के बारे में बताते हैं ।
![]() |
लोग पैसे के लालच में या अपने ब्लॉग पर ट्रेफिक लाने के लिए अच्छे अच्छे कीवर्ड डालते हैं । अच्छा सा कंटेंट लिखते हैं । किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट के बारे में सिर्फ अच्छा ही लिखते हैं । छोटे मोटे ब्लॉगर को छोडो बड़े बड़े न्यूज़ चैनल और न्यूज़ पेपर लोगों की माँ चुदे तो चुद जाये ऐसे एप्लीकेशन को प्रमोशन करते हैं जो लोगों को बेहतरीन सोचने नहीं देता पैसे भी बर्बाद कर देता है । मुझे अपने ब्लॉग पर न तो ट्रेफिक से मतलब है न ही किसी कम्पनी से सीधा विज्ञापन मिल जाये । अगर थोड़ी बहुत कमाई कभी शुरू होगी तो में गूगल एडसेंस का धन्यवाद करूँगा । नहीं होती है अभी लालच भी नहीं है ।
![]() |
दोस्तो आज का टॉपिक है आप किसी ऑनलाइन गेम dream11 thesuper11, Fan2Play, Blitzpools, halaplay my11circle, myteam11, paytm1st, gamezy, एप्लीकेशन पर अपनी टीम बनाकर मैच खेलते हैं और एक अमीर बनने का सपना देख रहे हैं तो छोड़ दो कतई माँ चुद जाएगी तुम्हारे पैसे की लेकिन अमीर नहीं बनोगे । कोई ढंग का अपना खुद का बिजनेस या नौकरी कर लो तब ही ठीक है । आप भले ही एक दिन में 500 ही कमा पाते हो बो अच्छे हैं । ये ऑनलाइन गेम में पैसे लगाकर जीतने की चाह रखना तुम्हारी जिंदगी बिल्कुल झंड कर देगा ।
![]() |
आपके कई दोस्त भी dream11 thesuper11, Fan2Play, Blitzpools, halaplay my11circle, myteam11, paytm1st, gamezy, आदि पर अपनी टीम बनाकर गेम खेलते हैं। उनसे कभी पूंछो तो वह भी सही जबाब नहीं देते हैं, सीधी सी बात है अपनी गांड किस किस से मरवाई है ये कोई नहीं बताता है । आपके दोस्त आदि रोजाना हजारों रुपये मैच में हारते हैं लेकिन आपको कभी नहीं बताते कि आज में इतने रुपये हारा । एक महीने में अगर एक दिन एक हजार से अधिक रूपये किसी मैच में जीत भी जाता है जो चिल्ला चिल्ला कर सबको बता देता है जिससे आपके दिमाग पर असर हो जाता है अब में भी खेलूंगा । आप ये सब गेम एप्लीकेशन तभी बन्द करते हैं जब लगता है अब तो समय भी बर्बाद करने के लिए नहीं बचा है ।
![]() |
| dream11 thesuper11, Fan2Play, Blitzpools, halaplay my11circle, myteam11, paytm1st, gamezy, |
ऐसे dream11, thesuper11, Fan2Play, Blitzpools, halaplay my11circle, myteam11, paytm1st, gamezy, सभी एप्लीकेशन ने मुझे कमसे कम 5 वर्ष पीछे कर दिया है । हम इन एप्लीकेशन के चक्कर में पड़कर अपने आपको भूल सा गया था । में इससे बेहतरीन भी कर सकता हूँ ऐसा मुझे खयाल तक नहीं आता था । इन अप्लीकेशन पर गेम के चक्कर में अपने निजी काम भी छोड़ देता था पर कभी इतना पैसा नहीं जीत पाए जो अपने अकॉउंट में ट्रांसफर कर लेते । एक दो बार कर भी लिए लेकिन उससे कई अधिक बार इन अप्लीकेशन पर पैसा ऐड किये थे । मेरा बहुत नुकसान हुआ था। जब एक महीने का एवरेज लगाया मेरा नुकसान अधिक है तबसे ये एप्लीकेशन बन्द कर दिए ।कुछ मादरचोद ब्लॉगर और यूट्यूबर इन एप्लीकेशन पर महीने में 30 से 40 हजार कमाने की बात करते हैं ।
![]() |
| dream11 thesuper11, Fan2Play, Blitzpools, halaplay my11circle, myteam11, paytm1st, gamezy, |
आप दो प्रकार से मैच में पैसे लगा सकते हो जिसे हम बताते हैं ।
कुछ मैच ऐसे भी होते हैं एप्लीकेशन में जो बिना किसी सीरिज के भी खेल सकते हैं। जो बिना किसी सीरीज के भी अप्लीकेशन के माध्यम से होते हैं । आप उन एप्लीकेशन पर कभी भी टीम बना सकते हैं और अपने पैसे हारकर अपनी ही गांड फाड़ सकते हैं ।
कुछ एप्लीकेशन ऐसे dream11, thesuper11, Fan2Play, Blitzpools, halaplay my11circle, myteam11, paytm1st, gamezy, हैं जो मैच की टेस्ट सीरीज, वनडे सीरीज, 20-20 सीरीज, आदि मैच होते हैं तो आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन पर अपने खुद के 11 खिलाडी चुनकर अपनी टीम बना सकते हैं । आपके चुने हुए सभी खिलाडी अगर अच्छा खेलते हैं और आपकी अच्छी रैंक बनती है तो आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं । अगर आपके खिलाडी अच्छा नहीं खेल पाये तो अपने जो पैसा अपनी टीम पर लगाया है बो सब खतम।
![]() |
ये dream11, thesuper11, Fan2Play, Blitzpools, halaplay my11circle, myteam11, paytm1st, gamezy,अप्लीकेशन निर्देश भी देते हैं कि इसमें आपका पैसा जा भी सकता है जिसकी कोई गारंटी नहों है । निर्देश पढ़ने के बाद भी लोग नहीं मानते हैं । इसी चक्कर में रहते हैं आज होगी जीत, अब होगी जीत लेकिन जीत नहीं होती है । कोई भी पैसे के मामले में जोखिम भरा एप्लीकेशन आपको निर्देश भी ऐसे देता है जैसे
हम आपको dream11, thesuper11, Fan2Play, Blitzpools, halaplay, my11circle, myteam11, paytm1st, gamezy, किसी भी ऐसे एप्लीकेशन के लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं । क्योंकि न तो हम विराट कोहली हैं, न ही रणवीर सिंह है मुझे पैसे से मतलब ।





