Neem leaves नीम की पत्तियों का सेवन बीमारियों को आपके पास भटकने भी नहीं देगा।

  Benefits of eating neem leaves भारत की आयुर्वेद चिकित्सा में नीम का पेड़ सबसे अहम् भूमिका रखता है।

  Use Google Translate to read in your own language.

    दोस्तो आपने आयुर्वेद दवाइयों के बारे में बहुत अधिक सुना होगा । उसी आयुर्वेदिक इलाज में नीम के पेड़ का बहुत महत्व है । नीम के पेड़ की जड़, लकड़ी और पत्तियाँ, फूल, फल सभी इलाज के काम आते हैं । सभी का अपना अपना काम है । फिलहाल आज के लेख में neem ki patti के फायदे बताने वाला हूँ ।

नीम की पत्तियों के अनगिनत फायदे।
 नीम की पत्तियों के अनगिनत फायदे।

1

        आयुर्वेद दवाइयों के बहुत फायदे हैं ऐसा आप सभी जानते । अंग्रेजी दवाइयाँ खाने के बाद एक बार ध्यान आयुर्वेद की तरफ जरूर जाता है । आयुर्वेद का इलाज इसलिए पीछे छूट जाता है लोग आयुर्वेद के नाम से ठगी कर लेते हैं । अगर दवाइयां ठीक भी हैं तो असर धीरे धीरे करती हैं । अंग्रेजी दवाइयों में ऐसा नहीं है खाओ और तुरंत आराम । अंग्रेजी दवाइयों से शरीर को नुकसान भी है । आप लगातार कोई अंग्रेजी दवाई एक घाव को ठीक करने के लिए खा रहे हैं तो वह दूसरा घाव तैयार कर देती है । तो इसलिए आयुर्वेद इलाज को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है । जिससे शारीरिक नुकसान नहीं होता है ।

       लोग अपने आप को तंदुरुस्त दिखाने के लिए अंग्रेजी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं । कई बार ऐसा होता होता है तंदुरुस्ती के चक्कर में पेट की आंते ही ब्लास्ट हो जाती हैं । कई शोध यूनिवर्सिटी ने पता लगाया है ऐसी खबर आपको भी मिली होंगी । अंग्रेजी दवाइयाँ इंसान की शारीरिक इम्युनिटी  खतम करती हैं । इतना जानने के बाद भी अंग्रेजी दवाइयों का दवदवा है ।

  • Neem ki patti वैसे हमेशा आयुर्वेद में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान रखती हैं। यहाँ तक अगर देखा जाये तो neem ke ped की हर चीज काम में आ जाती है।

  •  Neem ki lakdi से आपने सुबह दाँत साफ करते तो आपने बहुत देखा होगा। जिन क्षेत्रों में में neem ke ped नहीं हैं वहां neem ki kimat पता चलती है कि क्या होती है।


        हमने तो ऐसा भी सुना है कि अमेरिका में 2 डॉलर कीमत उस लकड़ी की है जिससे भारत के लोग सुबह दाँत मंजते हैं। तब तो ऐसा लगता है कि यहाँ के लोग 50 रूपये का मंजन खरीद लेते हैं उससे एक माह से अधिक समय तक दाँत साफ करते हैं। भारतीय रूपए के हिसाब से लोग अमेरिका में लगभग 180 रूपये का खर्चा दाँत साफ करने में खर्चा कर देते हैं।


        मेरे देश भारत में आयुर्वेद के लिए हर चीज हमारे आसपास ही है कुछ जंगलों में है, नदी तालाब पहाड़ों पर है। सुन्दर सी बात यह है कि नीम का पेड़ गाँव में कई जगह होता है । शहर में नीम का पेड़ मिलना मुश्किल है । नीम के पेड़ की सुरक्षा करनी चाहिए जरुरत तो ऐसी है सभी पेड़ों की सुरक्षा करनी चाहिए । जिससे आने वाला कल बेहतरीन हो। अब बताते हैं आपको नीम की पत्तियों के फायदे ।

2

लोग Neem ki patti का प्रयोग एक तरह से ओर करते आये हैं।

    हिंदी महीने चैत्र के या फिर अंग्रेजी महीने मार्च या अप्रेल में जब अधिकतम पेड़ों का पतझड़ होता है तो उस समय neem ke पेड़ में भी पतझड़ होता है। उसके बाद नयी पत्तियाँ आना आरम्भ होती हैं। उन्ही नयी neem ki patti को 200 ग्राम लें और 40 से 45 दाने काली मिर्च के साथ पत्थर पर रगड़ कर पीस लें।

बाद में 

  • उनकी 60 गोलियां बना लें किसी छाया में सूखने के लिए छोड़ दें।
  • सुबह फ्रेश होने के बाद ताजे स्वक्ष पानी के साथ पहला सेवन उसी एक गोली का करें।
  • आपको यह फायदा होगा कभी भी स्किन से सम्बंधित बिमारी आपको जल्दी नहीं लगेगी।

 

Benefits of eating neem leaves

     Neem ki patti सुबह खाली पेट खाने से दोस्तो अगर आपके घर के आसपास कहीं नीम का पेड़ खड़ा है तो उससे आप एक मुनाफा ले सकते हैं । आप सुबह जब फ्रेश हो चुके हों, खाली पेट कमसे कम 20 पत्तियाँ नीम की लेकर पानी से धुल लें जिससे पत्तियों पर लगी गन्दगी साफ हो जाये । उसके बाद हिम्मत करके अपने मुंह में डाल कर चावएँ । नीम की पत्तियाँ चबाते वक्त आपको बहुत ही गन्दा महसूस होगा जिससे आपको उलटी भी आ सकती है । लेकिन हौसला रखें जल्दी से पत्तियों को चवा लें और पानी के साथ पेट में कर लें। एक दो दिन परेशानी होगी उसके बाद नहीं ।

नीम की पत्ती से होने वाले फायदे।

  •        Neem ki patti फायदे -  आपके पेट में मौजूद सभी अनचाहे कीट खतम होंगे, खून भी साफ होगा और अगर आपका पित्त गरम होता है बो भी ठंडा रहेगा । और भी शरीर के लिए कई फायदे देता है ।


       नीम की पत्तियों का काढ़ा पीने से - आप सुबह दो ग्लास पानी में कमसे कम 20 पत्तियाँ गरम होने के लिए रख दें और इतनी देर गरम कर लें एक गिलास ही बचे।। थोड़ा सा नमक भी डाल दें, थोड़ा अदरक डाल दें। आपका काढ़ा थोड़ा कड़वा हो जायेगा पीने में परेशानी होगी लेकिन फिर भी हिम्मत करके पिए जिससे आपको ही फायदा है ।

  •     फायदा - Neem ki patti आपके शरीर की अंदर से बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। खून साफ होता है, गले में खरासे आदि ठीक हो जाते हैं । और अन्य बीमारिया जड़ से खतम होती हैं। शुगर आदि जैसी बीमारियां तो पास नहीं आएंगी ।

    नीम पानी पीने से - अगर आप सुबह खाली पेट गुनागुना पानी पीते हैं तो यह आदत आपकी बहुत अच्छी है। लेकिन उसी पानी में नीम की थोड़ी पत्तियाँ भी डाल दें तो यह बहुत अच्छा है । आप ऐसे समझ लो आप अमृत जैसा कुछ पी रहे हैं।

3

      नीम के पानी से नहाना - आप रोजाना तो नीम के पानी से नहीं नहा पाते हैं काफी समय लगता है । आप नीम की पत्तियाँ डालकर पानी गरम करेंगे फिर ठंडा करते हैं नहाने के लायक । इसमें समय लग जाता है तो नहीं हो पाता है । फिर भी कभी कभार मौका लेकर नहाते हैं नीम के पानी से तो अच्छा है ।

  •      फायदे - Neem ki patti आपको खाज खुजली जैसी समस्या नहीं होगी, और भी जो त्वचा की समस्या होती है बो नहीं होगी। आप किसी संक्रमित लोगों की भीड़ के बीच से आये हैं उसके बाद नीम के पानी से नहाने से आपके शरीर के सभी संक्रमण वाले कीटाणु खतम हो जायेंगे ।

       दोस्तो नीम के पेड़ के बहुत फायदे हैं । थोड़ी सी जगह भी है आपके पास तो एक नीम का पेड़ जरूर लगाएं । जिसके लगाने से समाज में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी । जिसके प्रयोग से आपके शरीर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।

धन्यवाद ।

Post a Comment

Previous Post Next Post