ChatGPT से आपकी नौकरी पर क्या असर हो सकता है ? व्हाइट कॉलर जॉब वाले परेशान हें । घबराएं नहीं गूगल से आगे नहीं निकल पाएंगे ।
जिसे देखो वह चैट जी पी टी की बात कर रहा है । ओर इस तरह से कर रहा है कि ChatGPT व्हाइट कॉलर जॉब खतरे में डाल देगा । सुनने वाला भी शॉक हो जाता है । हाँ यार मेरी भी जॉब खतरे में है । दरअसल जिन्होंने ChatGPT को देखा ओर सुना है उनको यह लगता है कि ChatGPT बहुत कुछ कर देगा ! ऐसा नहीं है । चैट जी पी टी से किसी को कोई खतरा नहीं है जिससे आप घबरा रहे हें ।
ChatGPT कैसे काम करता है ?
ChatGPT ai के द्वारा तैयार किया गया एक सिस्टम रोबोट है । जो आपकी सहायता किसी भी प्रकार के उत्तर और सहायता करने में मदद करता है । ChatGPT को इंसान ने ही प्रोग्राम किया है । उस रोबोट को जितना सिखाया गया है उतने ही उत्तर दे सकता है और आपकी उतनी ही सहायता कर सकता है । आगे आने वाले समय में अगर ChatGPT को अधिक सिखा जाएगा तो अधिक जानकारी प्रदान करेगा । लेकिन आप सोच रहे हें कि वह रोबोट इंसानों की तरह ही समझाकर उत्तर दे सकता है यह संभव नहीं है ।
- आप किसी भी गणित के सवाल का उत्तर ले सकते हें ।
- आप विज्ञान से संबंधित सवाल खोज सकते हें ।
- आप ChatGPT से एक आर्टिकल तैयार करवा सकते हें ।
- आप जावा , पाइथन , आदि कोडिंग से संबंधित कोड भी जनरेट करवा सकते हें ।
- आप किसी भी विषय से संबंधित ईमेल , स्क्रिप्ट , डिसक्रिपसन आदि भी लिखवा सकते हें ।
- आप अपनी हेल्थ से जुड़ी समस्या का हाल पुंछ सकते हें ।
- आप पैसा कमाने के टिप्स भी पुंछ सकते हें ।
- आप पनीर की सब्जी कैसे बनाएं यह भी पुंछ सकते हें ।
- आप लेटेस्ट न्यूज भी पुंछ सकते हें ।
- आप किसी भी वैज्ञानिक, एक्टर , नेता , आदि का जीवन परिचय भी पुंछ सकते हें ।
ChatGPT अपने उत्तर में इंसानों की तरह नहीं समझा सकता है । आपने जिस चीज का उत्तर पूँछा है उसका सीधा-सीधा जबाब देता है । जिस तरह से आप गूगल से पूंछते हें किसी भी विषय के बारे में तो वहाँ आपके सामने लाखों रिजल्ट होते हें । आप अपने प्रश्न का उत्तर कई तरह से देख सकते हें । जब आप उसी प्रश्न का उत्तर ChatGPT से पूंछते हें तो आपको एक ही उत्तर मिलता है । आप वही सवाल ChatGPT से दोबारा पूंछते हें तो उत्तर वही रहता है । बस सेंटेन्स में थोड़ा बहुत बदलाव हो जाता है ।
यह सब पढ़कर आपको थोड़ा आश्चर्य लग रहा होगा । आश्चर्य की बात बिल्कुल भी नहीं है । ChatGPT आपको इन सभी सवालों के उत्तर मिल जाएंगे । पर जो भी उत्तर मिलेगा वह रोबोट की भाषा होगी । उस रोबोट की भाषा में इमोसन नहीं होते हें । रोबोट की लिखी हुई भाषा में ग्रामर एक दम सही होगी । लेकिन जब आप अपने सवाल का उत्तर किसी व्यक्ति से पूंछते हें उसका उत्तर सरल आपकी भाषा में ही मिलेगा ।
ChatGPT से यदि कोई भारतीय How to Earn Money पूंछता है तो ChatGPT आपको एक उत्तर देता है । यदि वही सवाल कोई अमेरिका का व्यक्ति पूंछता है तब भी वही उत्तर रहेगा । वही सवाल चीन का व्यक्ति पूंछता है तब भी वही उत्तर मिलेगा ।
चैट जी पी टी अलग अलग देश के लोगों को एक ही सवाल के एक समान उत्तर दे रहा है यह सही भी है । लेकिन पता है आपको उसकी कमी क्या है ।
- प्रत्येक देश में पैसा कमाने का सामान्य तरीका नहीं हो सकता है ।
- ChatGPT ने जो उत्तर आपको दिया है वह ग्रामर आपकी समझ में पूरी तरह फिट नहीं बैठ रही है ।
- ChatGPT से आर्टिकल तैयार करना ।
सबसे बड़ा मुद्दा यही है ! आप एक ब्लॉगर हें, या आप एक कंटेन्ट राइटर हें तो आप सोच रहे हें जब ChatGPT एक बढ़िया स आर्टिकल लिख सकता है तो मेरा ब्लॉग कौन पढ़ेगा या गूगल से कौन पूछेगा । आप सोच रहे हें में एक कंटेन्ट राइटर हूँ तो अब हमसे कौन कंटेन्ट लिखवाएगा ? मेरी नौकरी खतरे में है ।
या आप सोचते हें कि हम अपनी ब्लॉग पोस्ट के लिए आर्टिकल ChatGPT से ही तैयार करूंगा । में एक कंटेन्ट राइटर हूँ तो ChatGPT से कंटेन्ट लिख लूँगा । आपके आइडिया सही हें लेकिन आपके सभी आइडिया बेकार हें । आप ChatGPT से कंटेन्ट लिखने के लिए जो रिसर्च करते हें उसमें हेल्प ले सकते हें लेकिन ChatGPT के द्वारा तैयार किया गया कंटेन्ट एक दम बेकार है ।
आप बिल्कुल भी चिंता न करें आपको कुछ पॉइंट बता रहा हूँ जो आप कर सकते हें लेकिन ChatGPT नहीं ।
माना कि आप पैसा कैसे कमाएं इस बात को लेकर कंटेन्ट लिख रहे हें । ओर पूरा कंटेन्ट आपने ChatGPT से लिखवाया है । आप थोड़े एडवांस हें उस आर्टिकल को आपने चेंज भी आर्टिकल चेंजर टूल से कर दिया है । आपने वह पूरा आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर पब्लिस भी कर दिया है ।
सिर्फ आप ही तो ब्लॉगर नहीं हें दुनियाँ में बहुत से ब्लॉगर हें । अब वह दूसरा ब्लॉगर भी ChatGPT से पैसा कैसे कमाएं के बारे में आर्टिकल लिखवा रहा है । जो आपने किया वही दूसरा ब्लॉगर कर रहा है । उसके बाद तीसरा ब्लॉगर , चौथा ब्लॉगर , लगातार कई ब्लॉगर पैसा कैसे कमाएं इस विषय पर पोस्ट लिख रहे हें । सभी ने ChatGPT से ही अपनी पोस्ट तैयार की है , सभी के समान पोस्ट है , समान ग्रामर है , आप खुद सोचिए कि आपका आर्टिकल रैंक करेगा ।
आप भले ही पैसा कैसे कमाएं विषय पर पोस्ट लिख रहे हें । आपसे पहले कई ब्लॉगर ने पैसा कैसे कमाएं विषय पर पोस्ट लिखी है । लेकिन आप अपने तरीके से अपनी भाषा में अपनी ग्रामर के द्वारा पैसा कैसे कमाएं पर पोस्ट लिख रहे हें वही पोस्ट युनीक मानी जाएगी ।
सेम यही सबकुछ कंटेन्ट राइटर के लिए लागू होता है । ChatGPT कितना भी एडवांस क्यों न हो जाए लेकिन मानव भाषा , जो अलग अलग देशों में अलग अलग तरह से बोली जाती है ओर समझी जाती है उस तरह से नहीं लिख सकता है । एक युनीक कंटेन्ट तैयार करने के लिए काँटेट राइटर की जरूरत होती है ।
ChatGPT से किसको फायदा होगा ?
सीधी सी बात है ChatGPT से उनको फायदा होगा
- जो मेहनत नहीं करना चाहते हें ।
- जो अपने काम से जी चुराते हें ।
- ब्लॉगर भी हें तो अपनी पोस्ट इधर उधर से कॉपी करके तैयार करते हें ।
- कंटेन्ट राइटर भी हें तो इधर उधर से पोस्ट कॉपी करके तैयार करते हें ।
- आप कुछ सीखना नहीं चाहते हें । आप पहले से भी कुछ नहीं जानते थे ओर अब आपके लिए ChatGPT आ गया है जिससे आपको आराम मिल गया है । क्योंकि आप अपनी आधे से ज्यादा जरूरत के सवालों के उत्तर ChatGPT से पूंछते हें । वहाँ से कॉपी किया ओर पोस्ट कर दिया ।
ChatGPT से आपको उत्तर तो मिल जाते हें । ChatGPT से आपको सहायता मिल जाती है । लेकिन आप पूरी तरह से ChatGPT से सफलता नहीं ले सकते हें ।
ChatGPT गपट से पैसा कमा सकते हें ?
बिल्कुल भी नहीं लेकिन आप पैसा कमाने के लिए मदद ले सकते हें ।
कई youtuber अपने वीडियो में दावा करते हें कि ChatGPT से आप लाखों रुपए कमा सकते हें । वह जो कह रहे हें बिल्कुल भी संभव नहीं है । वह लोग दावा करते हें ओर अपने अपने तरीके से बता रहें हें । आप उनकी बात मानकर काम सुरू कर सकते हें लेकिन सफलता की ऊंचाई तक पहुंचना संभव नहीं है । लेकिन आप कंटेन्ट लिखते हें या पढ़ाई करते हें उसमें हेल्प जरूर ले सकते हें । वह सहायता आप किस तरह लेते हें यह आपको हम बताएंगे ।
कंटेन्ट राइटिंग - आप अफिलीएट मार्केटिंग करते हें या आप कोई पोस्ट लिखते हें जिसमें आप ChatGPT की मदद से अपना कंटेन्ट तैयार कर सकते हें । ChatGPT के द्वारा लिखा गया कंटेन्ट रोबोटिक जनरेट कंटेन्ट होता है । अगर आप वही कॉपी करके पोस्ट में डालते हें तो आपको कोई फायदा नहीं होगा । आपको उसमें बदलाव करना पड़ेगा । आपके कंटेन्ट लिखने में जहां दो घंटे लगते थे ChatGPT की मदद से 1 घंटे में लिख सकते हें ।
उत्तर खोजना - कई बार आप गूगल से किसी प्रश्न का उत्तर खोजते हें तो आपको जल्दी से भी सटीक उत्तर नहीं मिलता है । लेकिन आप ChatGPT की मदद से सटीक उत्तर बहुत कम समय में ले सकते हें ।
कोडिंग में सहायता - यदि आप कोई प्रोग्रामिंग भाषा सीख रहे हें जो कोडिंग से संबंधित है । यह आप ChatGPT से पुंछ सकते हें । कोड पूंछते वक्त आपको थोड़ी मुस्किल हो सकती है । यदि आप बिल्कुल भी कोडिंग की भाषा नहीं जानते हें तो आप उस कोड का प्रयोग नहीं कर पाएंगे ।
भाषा को समझना - आप सिर्फ अपनी भाषा ही जानते हें । आप दुनियाँ की कोई भी भाषा नहीं जानते हें । कई शब्द या कोई सेंटेस आप अपनी भाषा में समझना चाहते हें । या आप अपनी भाषा का कोई सेंटेस या कोई शब्द दूसरी भाषा में जानना चाहते हें । यह काम भी आप ChatGPT के माध्यम से हल कर सकते हें ।
सायबर अपराधी भी ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हें ।
सायबर अपराधियों को किसी सिस्टम के प्रोग्राम में कैसे घुसना है । किसी की डिवाइस को अपने कब्जे में कैसे करना है इस तरह की कोडिंग भी निकाल रहे हें। हालांकि वह अपराधी सीधे-सीधे ChatGPT से नहीं पूंछते हें । वह अपना कोड या अपनी जरूरत की प्रोग्रामिंग भाषा घुमाकर लेते हें ।
हमने अपनी पोस्ट के ऊपरी हिस्से में ChatGPT को गूगल से कमजोर बताया है । कोई न कोई हिस्सा ChatGPT का भी मजबूत है । उस मजबूत हिस्से का असर साइबर अपराध को बढ़ावा दे सकता है । अभी तक कोई पुष्टि तो नहीं है कि साइबर अपराधी पूरी तरह से ChatGPT के इस्तेमाल से अपराध कर रहे हें । लेकिन अपने अपने अपराध में ChatGPT की मदद ले रहे हें ।
कुछ पॉइंट हें जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी कर रहे हें ।
- ChatGPT से किसी भी डिवाइस के लॉक को कैसे खतम करें ।
- किसी भी डिवाइस को रूट कैसे करें ?
- facebook या अन्य सोशल मीडिया पर लड़की का fake प्रोफाइल बनाना ?
- किसी भी हाई सिक्युरिटी डिवाइस को कैसे अनलॉक करें ?
ओर भी बहुत सारे साइबर अपराध से जुड़े सवाल हें जिन्हें आप ChatGPT से पुंछ सकते हें ?
