Part Time work . Work From Home . आप अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हें । जिसके लिए आपको मेहनत भी करनी पड़ेगी । तो आइए आपके लिए हम कुछ पार्ट टाइम जॉब्स लेकर आए हें जिन्हे आप अपने घर से भी कर सकते हें ।
1
इस पोस्ट को पूरा ओर आसानी से इसलिए भी पढ़ें क्योंकि Part Time Jobs के साथ-साथ आपको सचेत भी किया है । हम नहीं चाहते हें आप इस पोस्ट के द्वारा आपका शोषण ह जाए ।
दिनों दिन हर देश में मंहगाई बढ़ती जा रही है । थोड़े से पैसे में लोगों को अपना घर चलाना मुस्किल सा हो गया है । प्रत्येक देश की बात की जाए । कई देशों को एक दूसरे से कंपेयर करो ओर कहो कि इंडिया से पाकिस्तान के लोग गरीब हें । या आप तुलना करें अमेरिका से इंडिया का आदमी गरीब है । ये बातें आपको सुनने में अच्छी भी लगेंगी । लेकिन किसी भी देश में जाकर वहाँ के दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों से पूंछिए । वहाँ उन लोगों से पूंछिए जिनके पास रहने के लिए खुद का घर भी नहीं है । ऐसे लोग सिर्फ गरीब देशों में ही नहीं हें बहुत ही गरीब लोग दुनियाँ के अमीर देशों में भी हें ।
इस पोस्ट का यह विषय नहीं है कि किस देश में कितने गरीब लोग हें इस पोस्ट का विषय है Part Time Jobs करना । हर देश में ऐसे लोग हें जो किसी के यहाँ नौकरी करने के बाद भी पार्ट टाइम जॉब्स खोजते हें । आज हम आपको कुछ ऐसे ही Part Time Jobs बताने वाले हें । ऐसे Part Time Jobs बहुत ही आसानी से कर सकते हें ।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
लोग अक्सर Part Time Jobs क्यों खोजते हें ? इस बात को भी समझ लेते हें ।
- लोग इसलिए Part Time Jobs खोजते हें कि उनका एक नौकरी से गुजारा नहीं हो रहा है ।
- लोग इसलिए पार्ट टाइम जॉब्स खोजते हें उनको अधिक पैसा कमाना है ।
- लोग इसलिए भी पार्ट टाइम जॉब्स खोजते हें किसी के नौकरी करने के बाद बहुत अधिक खाली समय होता है इसलिए भी पार्ट टाइम जॉब की जरूरत होती है ।
- पार्ट टाइम जॉब्स में टाइम की पाबंदी नहीं होती है । आपके ऊपर निर्भर है आप कितना समय दे सकते हें ।
- आपके ऊपर दबाव कम रहता है कि आप आज ही अभी काम कीजिए । आप यदि नहीं करते हें तो उस काम को कोई ओर करेगा ।
- अधिकतम पार्ट टाइम जॉब्स को आप अपने घर से अनलाइन भी कर सकते हें ।
तो आइए दोस्तों आज की पोस्ट में आपके साथ यही सब डिस्कस करेंगे कि ऐसे कौन से पार्ट टाइम जॉब्स हें जिन्हे आप अपने घर से या ऑफिस में आसानी से कर सकते हें ।
2
Online Data Entry Jobs
कई बड़ी-बड़ी कम्पनी को अपने मैनेजमेंट का डाटा इंटर करवाना होता है । कई ऐसे लोग भी होते हें जिनके बड़ी कम्पनी तो नहीं है लेकिन बड़ा कारोबार होता है । अपने कारोबार का डाटा बनवाना होता है । ऐसे लोग फ्रीलांस वेबसाईट आदि के माध्यम से एक डाटा एंट्री वर्कर की तलाश करते हें ।
यह लोग डाटा एंट्री वर्क के लिए किसी को नौकरी पर नहीं रखते हें । क्योंकि डाटा एंट्री वर्क के लिए हर रोज जरूरत नहीं होती है । किसी का डाटा एक हपते में एक बार एंटर होता है । कई लोग होते जो महीने में एक बार डाटा एंटर करवाते हें ।
यह काम आप अपने घर से कर सकते हें जिसके लिए आपको एक लैपटॉप या कंप्युटर की जरूरत होती है । onlined डाटा एंट्री जॉब्स के लिए आप गाँव में हो या सहर में । आपके यहाँ अच्छा नेटवर्क ओर बिजली होनी चाहिए ।
नोट - डाटा एंट्री वर्क खोजते समय निम्न बातों का विसेस ध्यान रखें ।
फ्रीलांस वेबसाईट पर फर्जी लोग भी डाटा एंट्री वर्कर खोजते हें । यह लोग आपको गुमराह कर सकते हें । आपसे काम करवा लेंगे पैसे भी नहीं देंगे । हो सकता है आपसे पैसे लूट लें ।
आप अनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स इंटरनेट से खोज रहे हें । ध्यान रखें यहां पर आपको ठगने वाला गिरोह मिल सकता है ।
ऑफलाइन डाटा एंट्री जॉब्स -
यह पार्ट टाइम जॉब्स के लिए बहुत अच्छा विकल्प है । इसमें किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं है । आपके घर के आस पास कई छोटी मोटी कम्पनी या गोदाम आदि होती हें । इन लोगों को पूरे दिन का डाटा एंटर करवाने के लिए एक वर्कर की आवश्यकता होती है । यदि आप वहा किसी तरह से जॉइनिंग ले सकते हें । आपका पार्ट टाइम वर्क हर रोज मिलने लगेगा ।
नोट - यह डाटा एंट्री जॉब ग्रामीण क्षेत्र में संभव नहीं है । क्योंकि गाँव में रोजगार बहुत कम होता है । गाँव में अधिकतम लोगों के पास उनके निजी काम ही होते हें जिनके लिए किसी वर्कर की आवश्यकता नहीं होती है । अपने सभी काम लोग खुद ही कर लेते हें । यह सिर्फ सहर या कसवे में संभव है ।
3
Photo Editing
फोटो एडिटिंग भी डाटा एंट्री वर्क की तरह मिल जाता है । आप फ्रीलांस वेबसाइटों या अन्य किसी माध्यम से खोज सकते हें । कई कम्पनी या वेबसाईट के मालिक जिन्हे अपने प्रोडक्ट को दिखाने के लिए फोटो की आवश्यकता होती है । वह लोग फोटो भी आपको देंगे । आपसे उन फोटो पर बककग्राउंड बदलना , कम्पनी या website का लोगो लगाना , फोटो को क्लीन करना या अन्य कोई काम करना होता है । काम के बदले में आपको पैसा मिलता है ।
नोट - सावधान रहें क्योंकि डाटा एंट्री जॉब्स की तरह फ्रीलांस website पर आपके साथ धोखा करने वाले मिल सकते हें ।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
Home Delivery Jobs
अपने निजी काम करने के बाद आप Part Time Jobs मे होम डिलीवरी का काम कर सकते हें । कई बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनी हें जिन्हे अपने प्रोडक्ट लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए वर्कर की आवश्यकता होती है । इसमें कोई मंथली तनख्वाह नहीं होती है । आप जितनी अधिक डिलीवरी लार लोगे उतना अधिक कमाई होगी ।
होम डिलीवरी के लिए एक अजीब टाइप की मेहनत भी होती है । जिसे कुछ पंक्तियों में लिखता हूँ ।
बरसात हो या आँधियाँ बह रही हों ,
जीतने के लिए मुसाफिर तुझे तो चलना ही पड़ेगा ।
तुझे जो अपना पेट भरना है लू भी सहनी है ,
कोई ओर न भूखा रहे तुझे घर से निकलना ही पड़ेगा ।।
जब पैसा कमाने का जज्बा सवार होता है । लोग अपनी बुकिंग बरसात या खराब मौसम में करते हें आपके लिए थोड़ा मुस्किल हो जाएगा । क्योंकि लोगों को गरम ओर ताजा भोजन चाहिए , लोगों ने जब बुकिंग की है तभी भोजन चाहिए । इसलिए आपको उस समय भी चलना पद सकता है ।
नोट - होम डिलीवरी के लिए आपके पास मोटर साइकिल का होना जरूरी है । साथ मे गाड़ी चलाने का अच्छा अनुभव अपने देश का ड्राइवर लाइसेंस होना अनिवार्य है ।
ब्लॉगिंग वेबसाईट बनाकर -
आपके पास इंटरनेट चलाने की थोड़ी बहुत समझ है तो आप एक वेबसाइट भी बना सकते हें । आप कोई एक विषय चुन लें । जैसे आपको हेल्थ के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप अपनी website पर हेल्थ के बारे में लिखें । आप अन्य कोई एजुकेशन से संबधित जानकारी रखते हें उसके बारे में लिखें । website बनाते समय कुछ बातें याद रखें ।
- आप जो भी लिखें खुद से लिखें ।
- अपनी website पर 30 पोस्ट से अधिक लिखें ।
- प्रत्येक पोस्ट 2000 शब्दों के लगभग लिखें ।
- यह काम आप कितने भी समय में करें ।
- पोस्ट में जितनी अच्छी जानकारी हो सकती है वह लिखें ।
- आपके पास एक लैपटॉप या कंप्युटर होना जरूरी है ।
नोट - website बनाकर पैसे कमाने में समय लग जाता है । इसमें 6 माह से अधिक भी लग सकता है । आप सोचते हें कि हमने आज website बनाई है आज ही पैसे मिलने लगें ऐसा नहीं होगा । आपको तसल्ली रखनी है
4
Video Editing-
विडिओ एडिटिंग यदि आप सीख सकते हें ओर उससे कमाई करना चाहते हें । विडिओ एडिटिंग भी पार्ट टाइम जॉब्स में सामिल हो जाता है । आपको जिस व्यक्ति के विडिओ एडिट करने हें वह आपको फ्रीलांस website पर मिल जाएंगे । आपको प्रति विडिओ के हिसाब से पैसे मिलेंगे ।
नोट - जो काम आप फ्रीलांस वेबसाईट या अन्य किसी माध्यम से खोज रहे हें वहाँ हमेशा सावधान रहें । क्योंकि यह पर अक्सर ऐसे लोग होते हें जो फेक प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठग लेते हें । काम भी करवा लेते हें पैसे नही नहीं देते हें । या किसी तरह से आपको गुमराह करके आपसे ही पैसे ले लेते हें ।
ग्राफिक्स डिजाइन -
ग्राफिक्स डिजाइन भी बहुत ट्रेंडिंग वर्क है । आप फ्रीलांस website या अन्य किसी माध्यम से काम खोज सकते हें । सावधान यहाँ भी रहना है । जालसाज लोगों का गिरोह आपको गुमराह कर सकता है ।
सोशल मीडिया पर विडिओ डाल कर -
आज कल हर किसी के मन में आता है कि हम भी सोशल मीडिया पर फेमस हो जाएं । लेकिन आप जानते हें हर कोई नहीं हो पाता है । क्योंकि आपके पास विडिओ एडिट ओर शूट के लिए जरूरत पड़ने वाले गैजेट्स नहीं होते हें ।
आप बेफिक्र रहें आपके पास केवल मोबाइल है । आप अपने मोबाइल से ही शॉर्ट विडिओ बना सकते हें । बस विडिओ बनाते हुए कुछ बातों का ध्यान रहे ।
- आप जो भी बनाएं वह खुद का कंटेन्ट हो ।
- विडिओ की भाषा सरल हो जिससे हर किसी की समझ में आए ।
- आप अपने विडिओ में किसी भी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहते हें तो केवल ऐक्टिंग भी कर सकते हें ।
- केवल एक्टिंग करने वाले विडिओ पूरी दुनिया के लोग पसंद करते हें । क्योंकि ऐक्टिंग में कोई भाषा नहीं होती है लोगों को मस्ती से मतलब होता है ।
- आप लगातार लगे रहें अपनी धुन में एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी ।
नोट - विडिओ बनाते समय अपने आपको कभी कमजोर महसूस नहीं करना है । आपको ये कभी नहीं सोचना है कि मेरे पास इस प्रकार का गैजेट्स होता तो में विडिओ बनाता । आपके पास जो है उसी से सीखो अपने लिए उसी को हथियार बनाओ ।
आप निरंतर मेहनत करेंगे । आपके विडिओ लोगों की समझ में आने लगेंगे तो एक दिन आपके पास सबकुछ होगा । दिएर आप जैसे चाहोगे वैसे विडिओ बना सकोगे ।
