एक प्यार का नगमा गीत लिरिक्स। हिन्दी में।
1
एक प्यार का नगमा है गीत को सुनकर कोई भी मन्त्र मुग्ध हो सकता है। एक प्यार का नगमा गीत को लिखते वक्त दादा संतोष आनंद जी कितनी गहराई में उतरे होंगे। क्योंकि कवि जब गीत की कल्पनाओं को घढता है उस वक्त वह खुद के जख्म भूल जाता है।
आज आधुनिक युग के कवि गीतकार अपने नाम के आगे गीतकार जैसे शब्द लगाते हैं। एक घमंड में जी रहे हैं कि हम गीत लिखते हैं। जबकि उनके लिखे हुए गीत उन्हें खुद पसंद नहीं आते हैं।
- एक प्यार का नगमा है गीत को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने संगीत से सजाया होगा उस वक्त कितनी गंभीरता से सोचा होगा।
- एक प्यार का नगमा है गीत को मुकेश जी और स्व. लता मंगेशकर जी जो मरने के बाद भी ऐसा लगता है कि वो अभी जिन्दा है।
Song Title- Ek Pyar Ka Nagma Hai
Movie-Shor (1972)
Singer-Mukesh and Lata Mangeshkar
Lyrics -Santosh Anand
Music-Laxmikant-Pyarelal
Music Label-Saregama
Song Language - Hindi
2
हूँ ऊँन्न… ऊँ हूँ…
(एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है)x २
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
ला ला ला…
कुछ पाकर खोना है
कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो
आना और जाना है
दो पल के जीवन से
इक उम्र चुरानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
तू धार है नदिया की
मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है
मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है
आशाओं का पानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
3
तूफ़ान को आना है
आ कर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का
छा कर ढल जाना है
परछाईयाँ रह जाती
रह जाती निशानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
जो बीत गया है वो
अब दौर न आएगा
इस दिल में सिवा तेरे
कोई और न आएगा
घर फूँक दिया हमने
अब राख उठानी है
जिंदगी और कुछ भी नही
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है..
4
दोस्तो है अच्छा। एक प्यार का नगमा गीत बाकई बहुत सुन्दर है इसीलिए आप खोजते हुए आये थे। क्योंकि इस गाने को सुनने के बाद आधुनिक युग के गाने बहुत फीके लगने लगते हैं।
Tags
Entertainment