Website traffic को नेचुरली बढ़ाने के सबसे बेस्ट तरीके।Website Traffic kaise Badhayen - Traffic on Website
Use Google Translate to read in your own language.
Website traffic बढ़ाने के सबसे सही तरीके। एक जो एकदम सही है, और एक थोड़ा टेढ़ा है। Website traffic बढ़ाने के दोनों तरीकों को समझने के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें आपको कुछ न कुछ समझ में जरूर आएगा।
सबसे पहली और इम्पोर्टेन्ट बात उसके बाद कुछ और।
- आप अपनी वेबसाइट पर बहुत थी अच्छा सा कंटेंट लिखें जो किसी का कॉपी नहीं होना चाहिए।
- पोस्ट का टाइटल और हैडिंग1 को इतनी अच्छी तरह से लिखें। जिसमें आपकी पूरी पोस्ट का व्योरा समझ आ सके और यूजर समझ सके कि इस पोस्ट में मेरे मतलब का क्या है।
कॉपी कंटेंट उसे कहते हैं जैसे किसी ने वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के बारे में लिखा है। आपने उसे कॉपी किया और अपनी वेबसाइट पर डाल दिया।
कॉपी कंटेंट क्या नहीं होता है।
कॉपी कंटेंट उसे नहीं कहते हैं। जैसे किसी ने वेबसाइट बनाने के बारे में लिखा है आप उसे कॉपी न करें बल्कि आप उससे भी अच्छी तरीके से वेबसाइट बनाने के बारे में समझायें। और ऑन पेज SEO उससे अच्छा करें। साथ में h1, (Heding1 ) h2, (heding2) h3, (Heding3) का विषेस ध्यान रखें। H1 ( Heding ) हैडिंग को बोलते हैं।
- आप अपना कंटेंट हैडिंग के साथ लिखें और कोई भी पैराग्राफ ज्यादा बड़ा न करें। आप कुछ आइडिया इसी पोस्ट को देखकर ले सकते हैं कि इस पोस्ट को किस तरह सजाया गया है।
- आपके कंटेंट में जितनी अच्छी जानकारी होगी विजिटर उतने ही अधिक समय तक आपकी पोस्ट पर रुकेगा। विजिटर जितने अधिक समय तक रुकेगा गूगल आपकी पोस्ट को उतना ही ऊपर रैंक अपने आप करा देगा।
वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के गलत तरीके जिन्हें गूगल भी नहीं समझ पायेगा।
आप अपनी वेबसाइट बनाकर सबसे पहला काम गूगल न्यूज़ पब्लिसर पर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद
- फिल्मी एक्टर्स ने आज चड्ढी किस रंग की पहनी है इस तरह की पोस्ट लिखना।
- करीना कपूर के साथ सैफ बैडरूम में क्या क्या करते हैं उनके सीक्रेट बताने हैं।
- उर्वसी रतौला के अंडर गारमेंट्स किस जगह पर दिखाई दिए इस पर पोस्ट लिखनी है।
- जान्हवी कपूर ने पहनी हॉट बिकनी दिखाया बोल्ड अवतार फैन्स ने बोला क्या बात है?
- गरीब किसानों मजदूरों को बेवकूफ बनाने के लिए आपको सरकार की पुरानी योजनाओं को भी नया बनाकर पोस्ट डालते रहना है।
- पुराने सिक्के को करोड़ों में बेचने की न्यूज़ निकाल दें।
- आप अमीर बनने के टोटके पर पोस्ट लिखें।
- आप घर बैठे पैसा कमाने की पोस्ट लिखें।
- आप लड़के ने दिया लड़की को जन्म ऐसी पोस्ट लिखें।
- बिना पढ़ाई किये पास होने की ट्रिक या टोटके के बारे में लिखें।
- घर में इस जगह टोटका करने से धन वर्षा शुरू होगी ऐसी पोस्ट लिखें।
- भूत की हरकतों को कैच किया ऐसी पोस्ट लिखें।
शुक्र करिये गूगल न्यूज़ पब्लिसर आपकी पोस्ट को सबसे टॉप पर रखेगा।
Website traffic बढ़ाने के सही तरीके।
वेबसाइट पर ट्रेफिक लाने के लिए दूसरा महत्वपूर्ण पॉइंट!
- आपको Off Page SEO करना होगा।
Off Page SEO को बहुत ही आसान भाषा में यूँ कह सकते हैं अपनी वेबसाइट के लिए अन्य वेबसाइट पर लिंक देकर ट्रैफिक सोर्स इकट्ठे करना। जिसके लिए कुछ बिंदुओं पर ध्यान रखना होता।
Off Page SEO के दो फायदे होते हैं
- 1- आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता है!
- 2- आपकी वेबसाइट का DA ( Domain Authority )और PA (Page Authority) भी बढ़ता है।
DA और PA बढ़ने से आपकी वैबसाइट को अच्छा माना जाता है। हालांकि गूगल के हिसाब से DA और PA का कोई महत्व नहीं है।
DA और PA का महत्व गेस्ट पोस्टिंग के लिए बहुत अच्छा होता है। डिजिटल मार्केटिंग की दुनियां में आपकी वेबसाइट का DA और PA कमसे कम 15 होना अनिवार्य होता है। उससे अधिक कितना भी हो। DA और PA का अधिकतम स्कोर 1 से 100 के बीच में होता है।
आपको DA और PA बढ़ाने के लिए नीचे दिए हुए सभी काम पर ध्यान देना होगा। और जिस काम के बारे में आप अधिक जानकारी चाहते हैं उसका लिंक हेडिंग के सामने है। आप क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
- अन्य वेबसाइट की पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कुछ शब्द लिखकर अपनी वेबसाइट का लिंक देना। Click to Read
- सोशल बुकमार्किंग के जरिया से। Click to Read
- Web2.0 के माध्यम से Click to Read
- क्लासिफाइड सबमिशन. Click to Read
- पीपीटी क्रिएशन Click to Read
- Web Story के माध्यम से. - Most Important Click to Read
- लोकल लिस्टिंग Click to Read
- Directory Submission Click to Read
- Profile Creation Click to Read
- Search Engine Ping Click to Read
- Question Answer Click to Read
- Forum Submission Click to Read
इन सभी काम को करना कैसे है इस जानकारी के लिए जो करना चाहते हैं उसी पर क्लिक करें। या आप गूगल से भी यह जानकारी ले सकते हैं।
Note-ऑफ़ पेज SEO नयी वेबसाइट जिसका एडसेंस अकॉउंट भी नया होता है उनके लिए थोड़ा खतरा रहता है। समय समय पर ऐड लिमिट लग सकती है। जिससे एडसेंस की कमाई पर असर होता है।
आप अगर एडसेंस से भी कमाना चाहते हैं तो Off Page SEO के लिए कुछ दिन तक सब्र रखें जब आपके एडसेंस अकॉउंट और वेबसाइट पर गूगल को पूर्णतः विश्वास हो जाये कि आप अच्छे बन्दे हैं अच्छा काम कर रहे हैं। उसके बाद Off Page SEO करें। लेकिन Off Page SEO पर ध्यान देते रहें।
आपको बढ़ाने के लिए नीचे दिए हुए सभी काम पर ध्यान देना होगा। और जिस काम के बारे में आप अधिक जानकारी चाहते हैं उसका लिंक हेडिंग के सामने है। आप क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
आप अपनी website की क्वालिटी अच्छी करना चाहते हैं तो सबसे इम्पोर्टेन्ट बात जो आपको सबसे ऊपर लिखी है। आपको कंटेंट बहुत अच्छा लिखना है। बाकी नीचे लिखे निर्देशों को पढ़ें आपको अपनी वेबसाइट के साथ ये सब 5% से अधिक नहीं करना है।
आप अपनी वेबसाइट पर कुछ इस तरह ट्रैफिक बिल्कुल न लाएं।-जैसे
- व्हाट्सप्प ग्रुप में अपनी पोस्ट का लिंक शेयर न करें।
- फेसबुक पर ग्रुप और पेज आदि में शेयर न करें।
- टेलीग्राम ग्रुप आदि में शेयर न करें।
- गुमराह करने वाले कंटेंट न लिखें।
ऐसा करने से आपकी वेबसाइट पर
- शेयर करते ही ट्रैफ़िक आएगा और कुछ घंटो बाद बन्द हो जायेगा।
- आप जिसे भी अपनी पोस्ट भेज रहे हैं वह क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर चला तो जायेगा लेकिन कोई पता नहीं है कितनी जल्दी बापस हो जाये।
- आपकी वेबसाइट पर लगातार ऐसा होने से वेबसाइट का बाउंन्स रेट बढ़ जाता है और गूगल घटिया क्वालिटी के वेबसाइट समझ लेता है।
- आपकी वेबसाइट का एडसेंस अकॉउंट भी अफेक्टिव या बन्द हो सकता है और DA, PA भी नहीं बढ़ता है।
- वेबसाइट का बाउंस रेट उसे कहते हैं आपकी साईट पर कोई विजिटर आया और वह बहुत कम समय में बापस हो गया।

Filmy4wap nice Information
ReplyDelete