बेस्ट हिन्दी सायरी , न्यू हिन्दी सायरी दर्द भरी हिन्दी सायरी । HINDI ROMANTIC SAYARI 2023
1
❤️दुनियाँ मुझे भी बहुत रंगीन लगती थी ❤️
हर साम खुस ओर सुबह संगीन लगती थी
क्या करें अब कोई अपना अपना सा लगता ही नहीं ,
क्या करें अब कोई अपना अपना सा लगता ही नहीं
❤️ये जाम जो मुझे आज मीठी लगती है कभी ये भी मुझे बहोत कड़वी लगती थी ❤️
हवा तेरे सहर की यूँ ही मीठी नहीं है
वहाँ तेरी साँसों की खुशबू बहती है
मदहोस हो जाता हूँ तेरे पास आते ही
दर्द कितना भी हो तेरे पास मेरी दवा रहती है ।
2
💞💞
अपने सीने में एक ख्वाब लेकर आया हूँ
पीता नहीं हूँ फिर भी सरब लेकर आया हूँ
जिंदगी उलझ तो गई है मुस्किल अँधेरों में
हारा नहीं हूँ फिर देख चिराग लेकर आया हूँ ।।
💞💞
किसी के सीने में तड़फ मेरी थी
कोई था जिसे हम चाहते
प्यार करने वालों को सच में प्यार नहीं मिलता
फिर इस घुटन को मिटा कौन पाएगा ।
💞💞
मेरे सहर से दूर तेरा चला जाना ,
अंधेरा बस मेरी जिंदगी में लाएगा
खुस कितना भी रखे तेरा चाहने वाला ,
फिर भी प्यार तुझे पहला ही याद आएगा
💞💞
प्यार हमने ही नहीं किया था, रोते तुम भी होगे
नींद मुझे नहीं आती, है सोते न तुम भी होंगे ।
याद तुमने जो मुझे इतना किया न होता
परमात्मा से रूठे-रूठे हम तो रहते हें ,
जानता हूँ रूठे-रूठे तुम होगे ।।
💞💞
Tags
Sayari


.png)
